Thursday, December 4, 2008

चंद कदम

जब भी कराहा था
तेरा मन
किसी जाने अनजाने कारण से
जब भी नम थी तेरी आँखे
मुझे अच्छी तरह से याद हैं
की मैंने सुनी थी तेरी आहट
मेरे दिल के चौखट तक
आई थी तुम
थर थर होठों से , पुकारा था तुमने मुझे
पता नही किस मजबूरी में
अब भी दूर तो हो
फासले भी हैं
बस चंद कदम
पर क्यूँ रह जाती हैं
सागर साहिल सी दूरी ये ?



भ्रम और नवजीवन

हकीकत से रूबरू हर रोज होता हूँ
वास्तविकता का बोध हमेशा कराया
जाता हैं

दुनिया के लिहाज से बड़ा इम-प्रैक्टिकल हूँ
दिमाग द्बारा समझाया जाता हूँ।
समझाते हैं लोग।
पर नासमझ दिमाग
नासमझ लोग

भ्रम भी रिश्ते गरमाए रखते हैं
रिश्तो की ठंडी लाश
सिहरन देती हैं
और उष्ण रिश्तो का अभाष
नया जीवन

भ्रम और नवजीवन
मेरी एक नई कल्पना हैं
और वो रिश्ता
मेरी नई कविता

परख लो mujhe

एक सोच फ़िर से देता हूँ तुम्हे

वक्त लेना

ख़ुद को बिल्कुल एकाकी कर लेना

सोच में।

फ़िर देखना क्या कहीं मैं दीखता हूँ ?

जो रिश्ते हैं आस पास

नए पुराने

आम और khas

सभी से dur कर लेना

ख़ुद को कुछ pal के लिए

kyaa मैं दूर baitha
कहीं tumhara अपना लगता हूँ ?


याद करना मेरे मिलने के बाद के

दर्द bhare lamhe

kyaa wahan main कहीं साथ दिखता हूँ?



कितने ही नाम wale rishte हैं

कितने ही anjaan से रिश्ते हैं
kyaa किसी parakh me मैं teekta हूँ

मेरे हर सवाल का जवाब अगर हो ना
कितना अच्छा हैं
मान ही जाना सच्चा दोस्त हूँ मैं

हर सवाल का जो जवाब हो हाँ
to मुझे एकाकी कर देना
और देना थोड़ा सा साथ
चाहे अजनबी हमसफ़र की तरह।

तेरा अंदाज

कुछ भी सोचना चाहता हूँ
तो बस तेरी सोच
कुछ भी
देखना चाहता हूँ
तो तेरा चेहरा
कुछ भी सुनने लगता हूँ
तो तेरी आवाज
इतना कुछ तो हैं दुनिया में तेरे सिवा
फिर भी कुछ अच्छा लगता हैं
तो तेरा अंदाज